प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न

संसू, जलालपुर : श्री शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन नवदुर्गा की नौ मूर्तियों समेत भगवान कार्तिकेय की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 11:39 PM (IST)
प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न
प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न

संसू, जलालपुर : श्री शतचंडी महायज्ञ के सातवें दिन नवदुर्गा की नौ मूर्तियों समेत भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रविवार को संपन्न की गई । नवदुर्गा के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। माता शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कात्यायनी, स्कंदमाता, कुष्मांडा, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की मूर्तियों का भव्य श्रृंगार झलक रहा था। प्राण प्रतिष्ठा के समय दूरदराज से आए संत मौजूद थे। तरैया प्रखंड क्षेत्र स्थित नारायणी तट निवासी संत नारद बाबा, त्यागी बाबा तथा परिव्राजक संन्यासी स्वामी विजयमूर्ति सरस्वतीजी महाराज का लोगों ने दर्शन कर आशिर्वचन प्राप्त किया। यज्ञ के अंतिम दिन होने के कारण यज्ञशाला की परिक्रमा ले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पंडित रमेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद दीप यज्ञ होगा। नौ दिनों तक लोगों की दिनचर्या प्रात: काल से शुरु होकर देर शाम तक पूजा अर्चना व प्रवचन श्रवण रही। वहीं लाउडस्पीकर से प्रसारित वैदिक मंत्रो की ध्वनि का श्रवण महायज्ञ स्थल सम्होता सहित आसपास के बगही, कोपा, मझवलिया, रामनगर सहित दर्जन भर गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ था।

chat bot
आपका साथी