हाई स्कूल के एचएम को दी गई फार्म भरने की जानकारी

छपरा। जिला स्कूल के सभागार में चल रहे स्टूडेंट डाटा कैप्चर फारमेंट(डीआईएसएफ) भर

By Edited By: Publish:Sat, 01 Oct 2016 02:51 AM (IST) Updated:Sat, 01 Oct 2016 02:51 AM (IST)
हाई स्कूल के एचएम को दी गई फार्म भरने की जानकारी

छपरा। जिला स्कूल के सभागार में चल रहे स्टूडेंट डाटा कैप्चर फारमेंट(डीआईएसएफ) भरने के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतिम दिन शुक्रवार को हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापक को प्रपत्र भरने की जानकारी दी गयी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान) धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले दिन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी व सीआरसीसी को प्रशिक्षण दिया गया था, जिसमें बीईओ, बीआरपी व सीआरसीसी को बताया गया कि छात्रवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र कैसे भरा जाय यह जानकारी दी गयी। दूसरे दिन निजी स्कूलों के एचएम व अंतिम दिन हाई स्कूलों के एचएम को दी गयी जानकारी की। पहले स्कूलों में यू डायस भरा जाता था, लेकिन इसमें सुधार करते हुए इसे स्टूडेंट डाटा कैप्चर फारमेट -2016 भरा जाएगा। डीआईएसएफ में 35 ¨बदुओं पर जानकारी भरना है। जिसमें छात्र का नाम, आधार नंबर, ई मेल नंबर, बीपीपएलसूची है या नहीं घर विहिन है या नहीं। ऐसे कई ¨बदुओं पर जानकारी एकत्र कर के प्रपत्र भरना है। जिसका प्रशिक्षण राज्य से आये रिसोर्स पर्सन ने पावर प्वाइंट प्रोजेक्टर से दे रहे हैं। इस मौके पर जिला स्कूल के एचएम रतन ¨सह, एलएनबी उच्च विद्यालय के एचएम नीरजा आस्था, रामयादी प्रसाद, सुनील कुमार, अभिषेक कुमार, जयप्रकाश राय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी