पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में मेयर एवं वार्ड पार्षदों ने निकाला कैंडल मार्च

जासं, छपरा : पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध में नगर निगम मेयर प्रिया देवी एवं वार्ड पार्षदों ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 11:19 PM (IST)
पुलवामा आतंकी हमले के विरोध  में  मेयर एवं वार्ड पार्षदों ने निकाला कैंडल मार्च
पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में मेयर एवं वार्ड पार्षदों ने निकाला कैंडल मार्च

जासं, छपरा : पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध में नगर निगम मेयर प्रिया देवी एवं वार्ड पार्षदों ने शहर में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च नगर निगम परिसर से निकल कर थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचा, जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कैंडल मार्च में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजते रहे। जिसके बाद 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मेयर ने कहा कि आतंकियों के इस आत्मघाती हमले से 44 सपूतों की वीरगति प्राप्त होने से पूरा देश मर्माहत हैं। कैंडल मार्च में स्थाई सशक्त समिति के सदस्य नरगिस बानो, शोभा देवी, सीता देवी, अंजू देवी, डॉ नीलू देवी एवं चौधरी बाबा सहित अनेक वार्ड पार्षद एवं नगर निगम कर्मी शामिल थे। वहीं रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी शहर में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए शहीद स्मारक पहुंचा, जहां रोटरी के सदस्यों ने मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने आतंकियों के इस आत्मघाती हमले की ¨नदा की. इसे कायराना हमला बताते हुए कहा कि इस घड़ी में पूरा देश एक साथ है और सैनिकों का मनोबल बढ़ा रहा है. इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीप्ति सहाय, पीडीपी राकेश प्रसाद, पूर्व प्रेसिडेंट शहजाद आलम, सचिव पुनितेश्वर, रोटेरियन अमरेंद्र ¨सह, रोट्रक्टर आजाद, आरसीसी पवन ¨सह पवन ¨सह के साथ सैनिक बोर्ड के लोग भी मौजूद थे

chat bot
आपका साथी