स्थान बदल फिर आबादी की ओर बढ़ने लगी घाघरा

सारण । घाघरा का पानी कम होते ही एक बार फिर सिताबदियारा में कटान तेज हो गया है। विभाग क

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 10:48 PM (IST)
स्थान बदल फिर आबादी की ओर बढ़ने लगी घाघरा

सारण । घाघरा का पानी कम होते ही एक बार फिर सिताबदियारा में कटान तेज हो गया है। विभाग के लाख प्रयास के बावजूद यहा घाघरा कटान से मुक्ति मिलना अब असंभव सा लगने लगा है। विगत एक माह पूर्व यह कटान ठीक लाला टोला की सीध में हो रहा था, जिसे अथक प्रयास से काबू में किया गया। इसके बाद एक माह तक घाघरा नरम थी, वजह कि घाघरा का गर्भ पानी से भर गया था। पानी कम होने के साथ घाघरा स्थान परिवर्तन कर एक बार फिर सिताबदियारा के अबादी की ओर तेज गति से बढने लगी है। गुरुवार को घाघरा की बेकाबू लहरें कब्रिस्तान की सीध में जमीनों को तेज गति मे काट रही थीं। कटान होने की जानकारी होने पर ग्रामीण भी नदी की ओर दौड़ पड़े। जलसंसाधन विभाग के लोग भी उक्त स्थान पर पहले से भर कर रखी गई बोरी आदि कटान स्थल पर डालने लगे। इसके बावजूद भी उक्त स्थान पर घाघरा का कटान बेकाबू था। देर शाम तक सभी लोग कटान को नियंत्रित करने में लगे थे किंतु स्थिति नियंत्रण से बाहर थी ।

chat bot
आपका साथी