सांसद सिग्रीवाल ने मलेरिया दवा छिड़काव दल को हरी झंडी दिखा किया रवाना

मलेरिया एवं डेंगू के दवा छिड़काव क लिए दल को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2020 04:15 PM (IST)
सांसद सिग्रीवाल ने मलेरिया दवा छिड़काव दल को हरी झंडी दिखा किया रवाना
सांसद सिग्रीवाल ने मलेरिया दवा छिड़काव दल को हरी झंडी दिखा किया रवाना

फोटो 01 सीपीआर 1

संवाद सूत्र, मशरक: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य कामेश्वर सिंह एवं मशरक बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बुधवार को डेंगू एवं मलेरिया दवा छिड़काव दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अजीत कुमार सिंह ने की। इसके पूर्व मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत भवन के परिसर में जीवन ज्योति सिलाई कटाई बुनाई प्रा लि संस्था के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद और कामेश्वर सिंह, मशरक बीडीओ ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया। अध्यक्षता भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रविरंजन सिंह मंटू तथा संचालन भाजपा अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने एवं स्वागत बहरौली मुखिया अजीत कुमार सिंह ने किया।  मौके पर संस्था की डायरेक्टर ज्योति देवी, भाजपा अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार, बीरबल प्रसाद, शारदानंद, सुनील कुमार साह, प्रमोद कुमार, डॉ. निर्मल कुमार, शशि सिंह, आशुतोष कुमार, बीरबहादुर जी, संजय जी,  विजेन्द्र कुमार विशाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी