शहर के 17 केंद्रों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक की परीक्षा छह दिसंबर को

शहर के 17 केंद्रों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक की लिखित परीक्षा छह दिसंबर को होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:10 PM (IST)
शहर के 17 केंद्रों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक की परीक्षा छह दिसंबर को
शहर के 17 केंद्रों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक की परीक्षा छह दिसंबर को

छपरा : शहर के 17 केंद्रों पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक की लिखित परीक्षा छह दिसंबर 20 को होगी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग लिखित परीक्षा लेगी। प्रवर्तन अवर निरीक्षक परीक्षा में सात हजार पांच सौं 42 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रवर्तन अवर निरीक्षक के राज्य में 212 पद रिक्त है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। बिना मास्क के परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की इंट्री नहीं होगी। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। इसको लेकर परीक्षार्थियों को 8:30 बजे केंद्र पर पहुंचा है। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कोविड -19 के गाइड - लाइन के तहत अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर आने को कहा गया हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रिनिग की जाएगी। इन केंद्रों पर होगी अवर निरीक्षक की परीक्षा

केंद्र का नाम - परीक्षार्थियों की संख्या

जिला स्कूल - 300

राजेंद्र कॉलेजिएट - 400

गांधी उच्च वि. सह इंटर कॉलेज - 400

एल.एन.बी.उ.विद्यालय - 400

राजपूत उच्च विद्यालय- 400

विश्वेश्वर सेमिनरी इंटर कॉलेज -350

राजकीय कन्या उच्च विद्यालय- 350

ब्रजकिशोर किडर गार्डेन स्कूल - 475

मिश्री लाल उच्च साह आर्य कन्य उ.वि. - 330

सेंट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी - 600

शंकर दयाल सिंह कॉलेज - 550

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर - 450

सारण एकेडमी उ. विद्यालय- 452

भागवत विद्यापीठ - 514

आरएन सिंह इवनिग कॉलेज,कटरा - 452

छपरा सेंट्रल स्कूल, घोष कॉलोनी - 820

जनक यादव कन्या उ.विद्यालय, कटरा -300

-परीक्षा में सात हजार पांच सौ 42 परीक्षार्थी होंगे शामिल

-परीक्षा केंद्रों पर कोविड -19 के गाइड लाइन का करना है पालन

-परीक्षार्थियों को बिना मास्क के केंद्र पर नहीं मिलेगी इंट्री

chat bot
आपका साथी