छपरा के 21 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा कल

छपरा शहर के कुल 21 परीक्षा केन्द्रों पर 24 जनवरी को बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में सिपाही के पद पर नियुक्ति को ले परीक्षा होगी। जिसमें 10866 परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा एक पाली में पूर्वाह्न 1000 बजे से 1200 बजे मध्याह्न तक चलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:09 PM (IST)
छपरा के 21 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा कल
छपरा के 21 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा कल

सारण। छपरा शहर के कुल 21 परीक्षा केन्द्रों पर 24 जनवरी को बिहार गृह रक्षा वाहिनी सेवा संवर्ग में 'सिपाही' के पद पर नियुक्ति को ले परीक्षा होगी। जिसमें 10866 परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा एक पाली में पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे मध्याह्न तक चलेगी। जिसको लेकर समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ. निलेश रमाचंद्र देवरे ने केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, गस्तीदल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की। जिसमें डीएम ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा गया कि परीक्षा में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को ध्यान में रहते हुए परीक्षा के एक दिन पूर्व से ही शहर की विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाए। इस बात का ध्यान रखा जाय कि परीक्षार्थियों को रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डा से परीक्षा केन्द्र तक जाने में यातायात या अन्य किसी तरह की परेशानी न हो। खास कर जाम की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को जरुरी निदेश दिया गया एवं शहर के सभी थानों को एलर्ट मोड में रहने की बात कही गयी। डीएम ने सभी दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेश दिया कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे। परीक्षा के दिन अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है जो परीक्षा के दिन सुबह 07:30 बजे से 4:00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा। जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी। बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच भरत भूषण प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी