सोनपुर में बिजली विभाग की छापेमारी, छह गिरफ्तार

सोनपुर प्रखंड के सबलपुर गांव में बिजली विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:43 PM (IST)
सोनपुर में बिजली विभाग की छापेमारी, छह गिरफ्तार
सोनपुर में बिजली विभाग की छापेमारी, छह गिरफ्तार

छपरा, नयागांव। सोनपुर प्रखंड के सबलपुर गांव में बिजली विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इसमें चोरी कर बिजली का उपयोग करते छह लोग पकड़े गए। सोनपुर थाने में उनके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया गया है। बिजली चोरी करते पकड़ गए लोगों में संजय कुमार राय पिता प्रवेश राय ग्राम सबलपुर दियारा, शंभु सिंह पिता बंधु सिंह ग्राम सबलपुर रायपुर हसन, मधुसुदन राय पिता विमन राय ग्राम सबलपुर पछियारी टोला, दहाउर महतो पिता मोहन महतो ग्राम सबलपुर बिदटोला, रामनाथ शर्मा पिता कपिलदेव शर्मा ग्राम सबलपुर सुधार चौक और अशोक राय पिता विजय राय ग्राम सबलपुर चहारम कचहरी बाजार आदि शामिल हैं। छापेमारी टीम में राघवेंद्र प्रताप सिंह सहायक विद्युत अभियंता सोनपुर, हरेराम नारायण कनीय विद्युत अभियंता सोनपुर, सुनिल कुमार जे एलएम सोनपुर और बबन कुमार कर्मी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी