मशरक में तीन पूजास्थलों पर बज रहे डीजे को किया जब्त

प्रशासन के मनाही के बाद भी सार्वजनिक स्थलों पर पूजा पाठ कराना व डीजे बजाना महंगा पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:13 AM (IST)
मशरक में तीन पूजास्थलों पर बज रहे डीजे को किया जब्त
मशरक में तीन पूजास्थलों पर बज रहे डीजे को किया जब्त

छपरा मशरक (सारण)। प्रशासन के मनाही के बाद भी सार्वजनिक स्थलों पर पूजा पाठ कराना व डीजे बजाना आयोजन समिति को महंगा पड़ गया। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच बज रहे डीजे जब्त कर थाना लाया तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर दी। सीओ ललित कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा एसएसबी के जवानों के साथ दशहरा पूजा को ले क्षेत्र में गश्ती पर निकले थे। इसी बीच जजौली, बली बिसुनपुरा एवं सेरूकहां गांव में पूजा को ले बिना आदेश के ही डीजे बजते देख पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया। अंधेरे का लाभ उठा पूजा समिति के सदस्य भाग गए। पुलिस ने डीजे समेत अन्य सामग्री जब्त कर थाना लाया। थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सेरूकहां एवं बली बिसुनपुरा के पूजा समिति के अध्यक्ष एव जजौली पूजा समिति के अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज की।

chat bot
आपका साथी