छठी जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

जिला स्तरीय छठी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को संपन्न हुई । इसमें लगभग दो हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 04:55 PM (IST)
छठी जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित
छठी जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

संसू, अमनौर : जिला स्तरीय छठी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को संपन्न हुई । इसमें लगभग दो हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इंटर कॉलेज अमनौर, उच्च विद्यालय परसा, श्रीधर बाबा इंटर कालेज भेल्दी व राजेन्द्र विधा मंदिर उच्च विद्यालय मकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। समाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, ¨हदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए । ग्रुप में ए में इंटर के ऊपर के छात्र, बी ग्रुप में दसवीं के छात्र, सी ग्रुप में नौवीं के छात्र तथा डी ग्रुप में छह से आठवीं के परीक्षार्थी शामिल हुए।

बीडीओ विभू विवेक ने परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का एक सुनहरा मौका है। प्रतियोगिता परीक्षा के सचिव सह शिक्षक शशिकांत कुमार ने बताया अमनौर, भेल्दी, मकैर, परसा में लगभग दो हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति में मुख्य रूप से प्राचार्य पप्पू ¨सह, राजीव रंजन ¨सह, अनीश कुमार, चंदन कुमार, मनीष कुमार, रमेश तिवारी, मनोज कुमार आदि शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी