डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने की हड़ताल

बिहार राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के डाटा इंट्री ऑपरेटर सोमवार को हड़ताल पर चले गए। इसका असर छपरा सदर अस्पताल की ओपीडी सहित सभी सरकारी अस्पतालों पर पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 11:51 PM (IST)
डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने की हड़ताल
डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने की हड़ताल

जासं, छपरा : बिहार राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के डाटा इंट्री ऑपरेटर सोमवार को हड़ताल पर चले गए। इसका असर छपरा सदर अस्पताल की ओपीडी सहित सभी सरकारी अस्पतालों पर पड़ा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, एपीएचसी, अनुमंडलीय अस्पताल, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत स्वास्थ्य विभाग के सभी संस्थानों में डाटा इंट्री आपरेटरों ने काम का बहिष्कार किया।

सदर अस्पताल की ओपीडी के समक्ष हड़ताली ऑपरेटरों ने प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वे 60 वर्ष तक सेवा करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में समान काम के लिए समान वेतन देने, ठेका उन्मूलन अधिनियम 1970 के तहत सभी ऑपरेटरों को स्थाई कर्मचारी के रूप में घोषित करने, 6 माह से बकाए वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहे थे। हड़ताल के कारण अस्पतालों में मरीजों का इलाज मैनुअल पुर्जा काटकर किया गया।

प्रदर्शन में राजीव कुमार, रविशंकर कुमार गुप्ता, नवीन किशोर ¨सह, पंकज कुमार वर्मा, गुडडू कुमार राम, राजू कुमार, विपुल कुमार, अमरेश कुमार, शिव प्रसन्न कुमार, निशांत, राजीव, निर्भय कुमार ¨सह, गुलाम जिलानी, पवन कुमार गुप्ता, अमित कुमार, अशोक कुमार यादव, मृत्युंजय कुमार, संतोष कुमार, अमित कुमार प्रसाद अभी ने भाग लिया ।

chat bot
आपका साथी