विद्युत तार की चपेट में आने से कन्टेनर में लगी आग,खलासी की मौत

रिविलगंज। थाना क्षेत्र के एनएच 19 छपरा-बलिया मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि करीब एक बजे पहिया ढाला क्रॉसिग मिडिल स्कूल के पास एक कंटेनर 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया जिससे उसमें आग लग गई। इस अगलगी में चालक व खलासी बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के दौरान खलासी की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:15 AM (IST)
विद्युत तार की चपेट में आने से कन्टेनर में लगी आग,खलासी की मौत
विद्युत तार की चपेट में आने से कन्टेनर में लगी आग,खलासी की मौत

रिविलगंज। थाना क्षेत्र के एनएच 19 छपरा-बलिया मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि करीब एक बजे पहिया ढाला क्रॉसिग मिडिल स्कूल के पास एक कंटेनर 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आ गया, जिससे उसमें आग लग गई। इस अगलगी में चालक व खलासी बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से रिविलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान खलासी की मौत हो गई। वहीं चालक का इलाज चल रहा हैं। डॉ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि चालक की स्थिति सामान्य हैं। मृतक मुरादाबाद के रहने वाले बाबू मियां के 30 वर्षीय पुत्र शाहरुख मियां बताया जाता है। वहीं जख्मी चालक मुरादाबाद के ही खलील अहमद के पुत्र 25 वर्षीय शकील अहमद बताया जा रहा हैं। जख्मी चालक शकील अहमद ने बताया कि पटना से बलिया माल लोड करने 1 बजे रात्रि के समय जा रहे थे। रास्ते में रिविलगंज पहिया ढाला क्रॉसिग के पास बिजली के तार की चपेट में आने से मेरे सहयोगी खालसी की मौत हो गई। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि महीनों से 11 हजार वोल्ट बिजली का तार व पोल झुका पड़ा हैं। इसकी सूचना जेई को कितनी बार दी गई, लेकिन जेई द्वारा कोई व्यवस्था नही किया गया। उन्होंने कहा कि कन्टेनर में आग लगने का मुख्य जिम्मेवार रिवीलगंज का बिजली विभाग हैं।थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया और कन्टेनर मालिक और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी