एनएच पर उन्हचक गांव में दो ट्रक के बीच टक्कर,चालक घायल

दिघवारा। छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह ओवरलोड डीसीएम ट्रक व डंफर की आमने सामने टक्कर हो गई। इन दोनों वाहनों की आपसी टक्कर में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 07:29 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 06:10 AM (IST)
एनएच पर उन्हचक गांव में दो ट्रक के बीच टक्कर,चालक घायल
एनएच पर उन्हचक गांव में दो ट्रक के बीच टक्कर,चालक घायल

दिघवारा। छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के उन्हचक गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह ओवरलोड डीसीएम ट्रक व डंफर की आमने सामने टक्कर हो गई। इन दोनों वाहनों की आपसी टक्कर में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया । वहीं एक चालक व दो खलासी भी आंशिक रूप से चोटिल हुए । घटना के बाद एक चालक व दो खलासी घटनास्थल पर ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को छोड़कर भाग गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है। मिली जानकारी के मुताबिक सब्जी ( चठइल ) लादकर डीसीएम ट्रक छपरा बाजार समिति की ओर जा रहा था। तभी उन्हचक गांव के समीप विपरित दिशा में जा रहे बालू लदे डंपर से टक्कर हो गयी। इस घटना में डीसीएम ट्रक चालक घायल हो गया। घटना के बाद दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों के सड़क पर खड़े रहने के कारण छपरा हाजीपुर सड़क मार्ग पर लगभग सात घंटे से अधिक वाहनों के परिचालन पर असर पड़ा और वाहन रेंगते नजर आए । पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्परता से किसी तरह वाहनों को कई घंटों तक वन वे कराकर पास कराया गया । बाद में सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व मुखिया प्रतिनिधि कौशल सिंह समेत कई स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त वाहनों को पोकलेन मशीन के सहारे सड़क से हटाया गया तब जाकर दोपहर एक बजे के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हुई। लगभग सात घंटे तक सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों छोर पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गयी और जगह जगह विकराल जाम की स्थिति देखने को मिली। भीषण गर्मी के बीच राहगीरों एवं वाहनों में बैठे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। यात्रियों को पसीने से लथपथ देखा गया। इधर पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

chat bot
आपका साथी