आठ दिन बाद खुला सिविल कोर्ट, नियमित कामकाज शुरू

छपरा। क्रिसमस और नववर्ष के अवकाश के बाद सोमवार को सिविल कोर्ट खुला। इसके साथ ही सिविल

By Edited By: Publish:Tue, 03 Jan 2017 03:04 AM (IST) Updated:Tue, 03 Jan 2017 03:04 AM (IST)
आठ दिन बाद खुला सिविल कोर्ट, नियमित कामकाज शुरू

छपरा। क्रिसमस और नववर्ष के अवकाश के बाद सोमवार को सिविल कोर्ट खुला। इसके साथ ही सिविल कोर्ट में नियमित कामकाज शुरू हो गया। साल के पहला कार्य दिवस होने के कारण न्यायिक पदाधिकारियों और वकीलों ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी। लगभग आठ दिनों के बाद सिविल कोर्ट खुलने से परिसर गुलजार रहा। पक्षकार भी काफी संख्या में सिविल कोर्ट पहुंचे और अपने कार्यों को निष्पादित कराए। परिसर गुलजार रहने से मौसमी दुकानदारों की भी चांदी रही और उनके चेहरे खिल उठे। दूर दराज से आए लोगों ने मौसमी दुकानदारों को निराश नहीं किया। दिन भर मौसम का मिजाज बदलता रहा। दोपहर में बूंदाबांदी शुरू होने से ऐसा लगा कि मौसम काफी खराब हो जाएगा। पक्षकारों में घर पहुंचने में होने वाली परेशानियों को लेकर ¨चता सताने लगी लेकिन मौसम फिर अच्छा हो गया और धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। जिला जज रमेश तिवारी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी इजलासों पर अपने न्यायिक कार्यों का संपादन किया। जिला जज ने 14 नियमित जमानत आवेदनों और आठ अग्रिम जमानत आवेदनों पर सुनवाई की। नियमित जमानत आवेदनों पर सुनवाई के क्रम में उत्पाद अधिनियम के छह मामलों में आरोपियो को जमानत प्रदान कर दी। ये सभी इन मामलों में काराधीन थे। वहीं छह नियमित जमानत आवेदनों पर सुनवाई के लिए अन्य एडीजे के कोर्ट में स्थानांतरित करने का आदेश दिया। अग्रिम जमानत के आठ मामलों पर संक्षिप्त सुनवाई की। इनमें चार को सुनवाई के लिए अन्य एडीजे के कोर्ट में स्थानांतरित करने का आदेश दिया। आठ दिनों के बाद कोर्ट खुलने से सबसे ज्यादा जोर पक्षकारों का जमानत कराने को ले रहा।

chat bot
आपका साथी