चैनपुर की टीम ने कप पर जमाया कब्जा

सारण। तरैया प्रखंड के सगुनी ग्राम के खेल मैदान में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसएस पब्लिक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 07:06 PM (IST)
चैनपुर की टीम ने कप पर जमाया कब्जा
चैनपुर की टीम ने कप पर जमाया कब्जा

सारण। तरैया प्रखंड के सगुनी ग्राम के खेल मैदान में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसएस पब्लिक स्कूल तरैया और आरसीसी चैनपुर के बीच खेला गया । खेल के प्रारम्भ में इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारम्भ किया। 16 ओवरों के खेल में एसएस पब्लिक स्कूल तरैया की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 30 रनों का लक्ष्य रखा । वहीं चैनपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुये 4 ओवरों में हीं बिना विकेट खोये 31 रन बनाकर कप पर कब्जा जमा लिया। विजेता व उप-विजेता टीम के कप्तान को मुखिया संगम बाबा ने कप देकर सम्मानित किया । मैन आफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के पिन्टू कुमार को और मैन आफ द सीरिज का पुरस्कार रवि को मिला। मैच के आयोजक शहबाज आलम व तूफान यादव थे।

chat bot
आपका साथी