छपरा में टीईटी परीक्षा का एक केंद्र बदला

छपरा। बिहार पात्रता परीक्षा ट्रेंड(टीईटी) परीक्षा का एक केंद्र बदल दिया गया है। जिला शिक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 03:11 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 03:11 AM (IST)
छपरा में टीईटी परीक्षा का एक केंद्र बदला
छपरा में टीईटी परीक्षा का एक केंद्र बदला

छपरा। बिहार पात्रता परीक्षा ट्रेंड(टीईटी) परीक्षा का एक केंद्र बदल दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकिशोर ¨सह ने बताया कि 23 जुलाई को होने वाले टीईटी परीक्षा के बने जनक यादव बालिका च्च्च विद्यालय का केंद्र बदलकर आरएन ¨सह इव¨नग कॉलेज में कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार डीईओ ने बुधवार की देर शाम टीईटी परीक्षा का केंद्र जांच करने पहुंचे तो वहां मात्र तीन सौ परीक्षार्थी के बैठने की क्षमता देखकर बदले का निर्णय लिया। डीईओ ने बताया कि जनक यादव बालिका च्च्च विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 450 एवं द्वितीय पाली 500 परीक्षार्थियों की परीक्षा होनी है। इतना ही नहीं स्कूल में कैंपस नहीं हैं। सड़क के सटे ही स्कूल का गेट है। जहां परीक्षार्थियों की तलाशी भी लेने में परेशानी होगी। जिसके बाद डीईओ ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद से मिलकर जनक यादव बालिका च्च्च विद्यालय का केंद्र बदलकर आरएन ¨सह इव¨नग कालेज करने का प्रस्ताव दिया है। जिसे स्वीकृति देते इसकी सूचना बीएसईबी के अध्यक्ष व सचिव को दे दिया है।

chat bot
आपका साथी