बारिश से ग्रामीण स्टेशन पर लाखों का सीमेंट बर्बाद

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शुक्रवार की रात बारिश के कारण लाखों का नुकसान ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 03:07 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 03:07 AM (IST)
बारिश से ग्रामीण स्टेशन पर लाखों का सीमेंट बर्बाद
बारिश से ग्रामीण स्टेशन पर लाखों का सीमेंट बर्बाद

सारण । पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण स्टेशन पर शुक्रवार की रात बारिश के कारण लाखों रुपये मूल्य का सीमेंट बर्बाद हो गया। मालगाड़ी के रैक को खाली करने के लिए हजारों बोरा सीमेंट को मालगोदाम पर खुले आसमान के नीचे रखा गया था। इसे देख सीमेंट मंगाने वाले व्यवसायियों में रेलवे प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे प्रशासन ने छपरा जंक्शन का मालगोदाम को बंद कर छपरा ग्रामीण स्टेशन पर मालगोदाम को चालू कर दिया। व्यवसायियों से उसी मालगोदाम पर अपना माल मंगाने का आदेश दिया गया। लेकिन वहां माल उतार कर रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। रेलवे प्रशासन के आदेश पर व्यवसायी अपना सीमेंट वहां मंगाना शुरू कर दिए। उसके बाद रेलवे प्रशासन ने 24 घंटे कार्य कराने का भी आदेश जारी कर दिया। रैक लगने के साथ ही वहां तुरंत माल उतारने का कार्य किया जाता है। शुक्रवार को भी मजदूर सीमेंट को उतारकर खुले आसमान के नीचे रख दिए थे। उसी समय रात में आंधी पानी आ गई। जिसमें लाखों रुपये का सीमेंट बारिश की पानी में भींग गया। जो बोरी बारिश में भींग गई है वह बोरी बर्बाद हो गई है। इससे व्यवसायियों में रेलवे प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी