खैरा में गिट्टी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

सारण। खैरा थाना क्षेत्र के छित्रौली गांव के समीप सड़क किनारे रविवार की शाम एक गिट्टी व्यवसाय

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 08:00 PM (IST)
खैरा में गिट्टी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

सारण। खैरा थाना क्षेत्र के छित्रौली गांव के समीप सड़क किनारे रविवार की शाम एक गिट्टी व्यवसायी की हत्या अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर कर दी। मिली जानकारी के अनुसार शहर के दहियावां टोला निवासी गुलाम गौस सड़क निर्माण कार्य में गिट्टी की आपूर्ति का काम वर्षो से कर रहे थे। रविवार को उनके मुंशी व रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेरा निवासी लड्डू सिंह ने बताया कि खैरा थाना के छित्रौली गांव के पास सड़क निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। वहां संवेदक द्वारा बड़े पैमाने पर गिट्टी की मांग की जा रही है। छित्रौली जाकर उक्त संवेदक के आदमी से बात करने की आवश्यकता बतायी। दोनों छपरा से छित्रौली के लिए चले। खैरा से आगे बढ़ने पर छित्रौली पहुंचते ही दो मोटरसाइकिल खड़ी कर चार लोग उनका इंतजार करते देखे गये। मुंशी लड्डू सिंह उन लोगों से कुछ देर बात किया फिर इन्हें बुलाकर बात करायी। इसी दौरान व्यवसायी को गोली मार दी गई और चारों आपराधी फरार हो गये। लड्डू भी भागने की कोशिश किया किन्तु ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस लड्डू से उन चारों बदमाशों के संबंध में पूछताछ कर रही है। हत्या की खबर सुन घटना स्थल पर पहुंचे गिट्टी व्यवसायी गुलाम गौस के परिजनों ने भी लड्डू सिंह की संलिप्तता की आशंका जतायी है। वहीं पुलिस इस मामले में लड्डू की संलिप्तता से इनकार भी नहीं कर रही है।

इनसेट

दिनदहाड़े व्यवसायी की हत्या से सनसनी

संसू, नगरा (सारण) : खैरा थाना क्षेत्र के छित्रौली गांव के पास रविवार को दिनदहाड़े हुई गिट्टी व्यवसायी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। लोगों के बीच इस हत्या कांड से अपराधियों के बढे़ मनसूबे तथा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की दबिश की आहट महसूस की जाने लगी है। लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। वहीं व्यवसायी खौफजदा नजर आ रहे हैं। घटना के बाबत व्यवसायियों ने अपनी जुबान बंद रखने में ही भलाई समझ रहे हैं। हालांकि क्षेत्र के लोगों की आक्रोश का आलम यह है कि देर शाम तक पुलिस शव उठवाने में असफल रही। पुलिस पदाधिकारी द्वारा बार-बार निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्तियों को जेल भेजने की बात दुहराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी