बाइक की टक्कर से छात्रा घायल

सारण। मशरक स्टेशन रोड में शुक्रवार को मोटरसाइकिल की टक्कर से एक सात वर्षीया स्कूली छ

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 09:09 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 09:09 PM (IST)
बाइक की टक्कर से छात्रा घायल

सारण। मशरक स्टेशन रोड में शुक्रवार को मोटरसाइकिल की टक्कर से एक सात वर्षीया स्कूली छात्रा नंदनी कुमारी घायल हो गयी। इलाज के लिए उसे निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। घायल छात्रा पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहियां गांव के संतोष शर्मा की पुत्री बतायी जाती है। मशरक में अपने किसी रिश्तेदार के घर आयी थी।

chat bot
आपका साथी