भूटान से जुड़े बिहार के मानव अस्थि तस्कर गिरोह के तार, ऐसे करते थे काम

छपरा जंक्शन पर ट्रेन से बरामद 50 मानव अस्थियों की तस्करी के तार भूटान से जुड़े हैं। गिरफ्तार तस्कर संजय प्रसाद से मिली जानकारी पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 04:36 PM (IST)
भूटान से जुड़े बिहार के मानव अस्थि तस्कर गिरोह के तार, ऐसे करते थे काम
भूटान से जुड़े बिहार के मानव अस्थि तस्कर गिरोह के तार, ऐसे करते थे काम

सारण, जेएनएन। छपरा जंक्शन पर बलिया सियालदह एक्सप्रेस से 50 मानव अस्थियों की बरामदगी मामले में रेल एसपी संजय कुमार के निर्देश पर जीआरपी ने जांच तेज कर दी है।

तस्कर संजय प्रसाद के मोतिहारी स्थित पैतृक घर में छापेमारी कर उसके चाचा सत्य नारायण साव से पूछताछ की गई। उनसे मिली जानकारी के बाद जलपाईगुड़ी जहां संजय का परिवार रहता है, पुलिस ने वहां जाकर पूछताछ की।

अब पुलिस यूपी के बलिया के अलावा गंगा तट पर बसे जिलों समेत अन्य प्रदेशों में छापेमारी करने की तैयारी में है। मानव अस्थियों के तस्कर गिरोह के सरगना को दबोचने के लिए पुलिस भूटान व नेपाल में कार्रवाई की भी तैयारी कर रही है। संजय से मिली जानकारी के अनुसार सरगना भूटान में ही रहता है।  

मोतिहारी निवासी संजय प्रसाद व यूपी के बलिया से गिरफ्तार अमर कुमार से मिली जानकारी के आधार पर एसपी ने आइओ सुमन प्रसाद ङ्क्षसह को विशेष हिदायत दी। अमर ने पुलिस को बताया कि वह बलिया, बक्सर, छपरा आदि जिलों से गंगा में फेंके गए शवों से अस्थियां निकालकर संजय को बेचता था। 

विदित हो कि छपरा जंक्शन पर मानव अस्थियों की बरामदगी के बाद अंतरराष्ट्रीय तस्कर मोतिहारी निवासी संजय प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बलिया जिले में छापेमारी कर हल्दी निवासी अमर कुमार को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में तस्करी के तार भूटान तक होने की बात सामने आई। मानव अस्थियों की सप्लाई भी भूटान में की जाती थी। 

chat bot
आपका साथी