बैरिकेटिंग से परेशानी को ले वकीलों ने दिया जिला जज को आवेदन

सारण। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मजहरूल हक व थाना चौक पर बैरिकेटिंग किय

By Edited By: Publish:Thu, 01 Oct 2015 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2015 06:43 PM (IST)
बैरिकेटिंग से परेशानी को ले वकीलों ने दिया जिला जज को आवेदन

सारण। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मजहरूल हक व थाना चौक पर बैरिकेटिंग किये जाने को ले वकीलों ने जिला जज को आवेदन दिया तथा वकीलों के लिए समूचित आदेश देने का निवेदन किया। दिये गये आवेदन में अधिवक्ताओं का कहना है कि मजहरूल हक की प्रतिमा और थाना चौक से पहले प्रशासन द्वारा बैरिकेटिंग किये जाने से वकीलों, पक्षकारों और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा जो सड़क रूट चार्ट बनाया गया है वह कहीं से भी व्यवहारिक नहीं है। इससे भयंकर जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। वे लोग समय पर न्यायालय नहीं पहुंच पा रहे हैं। जमानत, गवाही जैसे महत्वपूर्ण मामलों में समय से नहीं पहुंचने के कारण न्यायालय के काम में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन ने थाना चौक से लेकर नगरपालिका चौक तक का समाहरणालय का रास्ता बंद कर दिया है तो थाना चौक से पहले रास्ते को बंद करना कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। साहेबगंज की ओर का रास्ता थाना चौक से सीधे खोल देने से अधिवक्ताओं, पक्षकारों और आम लोगों को काफी राहत होगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। अधिवक्ताओं ने जिला जज से जिला प्रशासन को उचित आदेश देने और समुचित उपाय करने का निर्देश देने का निवेदन किया है। वकीलों का एक शिष्टमंडल इसको लेकर जिलाधिकारी से भी मिला और इस बाबत उन्हें ज्ञापन दिया। आवेदन देने वालों में अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह, सुमन कुमार पाण्डेय, रंजय कुमार दुबे, उमेश कुमार सिंह, संगीता कुमारी, अनिल कुमार सिंह, माया कुमारी, दुर्गेश प्रकाश बिहारी आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी