चेनपु¨लग रोकने को जागरूकता अभियान

सारण। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन के निर्देशानुसार एएसआई वीरेंद्र पांडेय के न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 08:51 PM (IST) Updated:Fri, 18 May 2018 08:51 PM (IST)
चेनपु¨लग रोकने को जागरूकता अभियान
चेनपु¨लग रोकने को जागरूकता अभियान

सारण। रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन के निर्देशानुसार एएसआई वीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में दाउदपुर स्टेशन पर रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान श्री पांडेय ने दैनिक यात्रियों को पम्पलेट देकर ट्रेनों के चेनपु¨लग जैसे कृत से राजस्व की क्षति, ट्रेनों को अगले स्टेशन पर पहुंचने में विलंब होना, यात्रियों के आवश्यक कार्य मे व्यवधान आना, वृद्ध महिला पुरुष को हॉस्पिटल देर से पहुंचाना आदि कई समस्याओं को न्योता देने के बराबर है। सभी यात्री को हिदायत दी गई कि अकारण ट्रेनों में लगे खतरे की जंजीर को खींचने पर विभाग द्वारा कड़े कानून रेल अधिनियम की धारा 141 के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। इसमें यदि कोई पकड़ा जाता है तो उन पर प्रथम बार के अपराध पर कम से कम 500 रुपये जुर्माना देना पड़ता है। वही व्यक्ति यदि दूसरी या बार-बार अपराध में पकड़ा गया तो तीन माह तक जेल की सजा भुगतना पड़ेगा।

एएसआई पांडेय ने दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में पंचायत के मुखिया जितेंद्र ¨सह तथा पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता मकेश्वर ¨सह से मुलाकात कर रेल सुरक्षा को ले चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से अवगत कराते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर स्टेशन मास्टर फिरोज खान, रेल पुलिस के हेड कंस्टेबल तारकेश्वर मिश्रा, विनोद कुमार ¨सह, आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी