शहर के गली-मोहल्ले में पोषण का संदेश पहुंचाएगा जागरुकता रथ

राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में सितंबर माह को मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:32 PM (IST)
शहर के गली-मोहल्ले में पोषण का संदेश पहुंचाएगा जागरुकता रथ
शहर के गली-मोहल्ले में पोषण का संदेश पहुंचाएगा जागरुकता रथ

छपरा। राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में सितंबर माह को मनाया जा रहा है। लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सदर शहरी क्षेत्र के परियोजना कार्यालय से शनिवार को जागरुकता रथ को रवाना किया गया। सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया।

सीडीपीओ ने कहा, यह रथ शहरी क्षेत्र के गली-मोहल्लों में जाकर लोगों के बीच पोषण के संदेशों को पहुंचाएगा। ऑडियो के माध्यम से पोषण को लेकर जागरूक किया जाएगा। जागरुकता रथ का उद्देश्य लोगों को सही पोषण के लिए जागरूक करने के साथ ही गर्भावस्था में और बच्चों का ऊपरी आहार, खानपान के प्रति सजग होने, शिशु जनित रोगों से मुक्ति के लिए सही जानकारी रथ के माध्यम से दी जाएगी। सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने कहा, पोषण माह का मुख्य उद्देश्य देश के बच्चों, किशोरों एवं महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वस्थ और मजबूत बनाना है। यह काम विभिन्न सरकारी विभागों के रूपांतरण से होगा। इसमें समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पेयजल स्वच्छता, पंचायत राज आदि विभाग मिलकर काम करेंगे। मौके पर सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने बताया कि बच्चे के विकास के लिए सही पोषण बहुत महत्वपूर्ण है। खासकर शुरुआती वर्षो के दौरान। गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन लेना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे बच्चे की सेहत भी जुड़ी होती है। जन्म के बाद भी बच्चे को दो साल तक आयु के अनुसार स्तनपान तथा अनुपूरक पौष्टिक आहार ही देना चाहिए।

chat bot
आपका साथी