जेपीयू के पीजी प्रथम सेमेस्टर के अैपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी(सत्र-2018-20 व 2019-21) प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर मेधा सूची जारी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:15 AM (IST)
जेपीयू के पीजी प्रथम सेमेस्टर के अैपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित
जेपीयू के पीजी प्रथम सेमेस्टर के अैपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीजी(सत्र-2018-20 व 2019-21) प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर मंगलवार की शाम अैपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया। इस संबंध में छात्र संकाय अध्यक्ष डॉ. उदय शंकर ओझा ने बताया कि पीजी में नामांकन को लेकर अैपबंधिक सूची का प्रकाशन

विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर -www.द्भश्च1.ढ्डद्बद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी 23 - 27 अक्टूबर तक अैपबंधिक सूची में आपत्ति दे सकेगे। जिसके बाद अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी स्नातकोत्तर में नामांकन को लेकर 7127 आवेदन आया था। वहीं स्नातक प्रथम खंड (सत्र-2020-23) में नामांकन के लेकर 22 अक्टूबर को होगा। विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के अंगीभूत एवं संबद्ध 31 कॉलेजों में करीब 36 हजार सीटों पर नामांकन विश्वविद्यालय के स्तर पर होनी है। जिसके विरोध में 86 हजार आवेदन आए है। इनसेट :

पीजी सेंकेड व थर्ड सेमेस्टर का 28 से भरा जाएगा परीक्षा फार्म

जासं, छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर (2017-19) चतुर्थ सेमस्टर (2016 -18) की परीक्षा का फार्म 28 अक्टूबर से पांच नंवबर तक भरा जाएगा। जिसको लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार सिंह ने छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के पीजी कॉलेज एवं पीजी विभागों के हेड को पत्र भेजा है।

chat bot
आपका साथी