फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने को छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन

सारण। पीएन कॉलेज परसा में पार्ट वन सत्र 2015-2018 के करीब दो दर्जन परीक्षार्थियों का पंजीयन फॉर्म भर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 07:06 PM (IST)
फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने को छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन
फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने को छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन

सारण। पीएन कॉलेज परसा में पार्ट वन सत्र 2015-2018 के करीब दो दर्जन परीक्षार्थियों का पंजीयन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक नहीं आया। ऐसे में परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो रहे छात्रों ने प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम को सौंपे गए एक ज्ञापन के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विस्तार करने की मांग की है। छात्र संघ के सचिव रविशंकर राय ने बताया कि 21 जून तक छात्रों का पंजीयन नहीं आया। इस कारण कॉलेज के करीब दो दर्जन छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में कठिनाई का सामना करना पर रहा है। छात्र हित को देखते हुए छात्रों को पंजीयन प्राप्त होने तक परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम ने बताया कि पंजीयन नहीं आने से छात्रों को हो रही परेशानी एवं इसको लेकर छात्रों की मांग को लेकर विश्वविद्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया है। विश्वविद्यालय का इस संबंध में निर्देश प्राप्त होते ही इससे छात्र छात्राओं को अवगत करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी