आंगनबाड़ी सेविकाओं ने घर-घर जाकर बच्चों को कराया अन्नप्राशन

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने घर-घर जाकर अन्नप्राशन दिवस आयोजित कर पोषण की विशेषता बताई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:38 PM (IST)
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने घर-घर जाकर बच्चों को कराया अन्नप्राशन
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने घर-घर जाकर बच्चों को कराया अन्नप्राशन

छपरा। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने घर-घर जाकर अन्नप्राशन दिवस आयोजित कर पोषण की विशेषता व महत्व पर चर्चा की। साथ ही छह माह से अधिक के बच्चों को अनुपूरक आहार दी गई। सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के 19 तारीख को अन्नप्राशन दिवस मनाया जाता है।

डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया अन्नप्राशन दिवस पर छह माह से ऊपर के बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के लिए पूरक आहार की जरूरत के विषय में जानकारी दी गई। छह से नौ माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, नौ से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाने की सलाह दी गई।

chat bot
आपका साथी