आयुक्त के जनता दरबार में दर्जनों मामलों पर हुई सुनवाई

By Edited By: Publish:Fri, 11 May 2012 10:38 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2012 10:38 PM (IST)
आयुक्त के जनता दरबार में दर्जनों मामलों पर हुई सुनवाई

छपरा, कार्यालय संवाददाता : आप अपने इस आवेदन को लेकर सीधे डीसीएलआर के पास जायें और वहीं पर केस दर्ज करें। जमीन संबंधी जो आपका मामला है, उसे डीसीएलआर के न्यायालय में मुकदमा दर्ज होने के बाद ही सुलझाया जा सकता है। थाना व बीडीओ के पास चक्कर लगाने से कोई फायदा नहीं होगा। यह बात सारण प्रमंडल के आयुक्त सी. लल सोता ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान बनियापुर से आए एक फरियाद को समझाते हुए कही। आयुक्त के पास पहुंचे बनियापुर के उस युवक ने आवेदन देते हुए कहा कि उसकी जमीन को गांव व उसके पट्टीदारों ने हड़प लिया है। आवेदक की बात सुन आयुक्त श्री सोता ने उसे काफी समझाया। इसके अलावे, आयुक्त के जनता दरबार में श्रम विद्यालय में कार्य करने वाले एक शिक्षक अपना आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि काफी दिनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है। अब श्रम विद्यालय भी बंद हो चुका है। इस बात को आयुक्त ने काफी गंभीरता से लिया और उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों से इस संबंध में बातचीत भी की। जनता दरबार में सीवान व गोपालगंज जिलों से भी आवेदक पहुंचे थे। अधिकतर मामले आंगनबाड़ी, शिक्षक नियोजन, जविप्र व जमीनी विवाद से संबंधित थे। उधर, डीआईजी आलोक कुमार ने भी अपने कार्यालय में जनता दरबार के दौरान दर्जनों मामलों पर सुनवाई की। उन्होंने कई मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित क्षेत्र के डीएसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी