ग्रामीणों के सहयोग से कट्टा सहित दबोचे गए दो बदमाश

सारण। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में चिमनी मालिक को मारने आये दो बदमाशों को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Aug 2017 03:05 AM (IST) Updated:Fri, 18 Aug 2017 03:05 AM (IST)
ग्रामीणों के सहयोग से कट्टा सहित दबोचे गए दो बदमाश
ग्रामीणों के सहयोग से कट्टा सहित दबोचे गए दो बदमाश

सारण। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में चिमनी मालिक को मारने आये दो बदमाशों को ग्रामीणों के सहयोग से कट्टा सहित धर दबोचा गया। हालांकि छह बदमाश भागने में सफल हो गये। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी व चिमनी भठ्ठा मालिक सतीश कुमार के साथ गांव के पड़ोसी से पूर्व से ही विवाद चल रहा था। इसी को लेकर विरोधी पक्ष की तरफ से चिमनी मालिक को जान से मारने के लिए इन बदमाशों को बुलाया गया था। जिसकी भनक लगते ही स्थानीय ग्रामीण सजग हो गये और उक्त बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किए। जिसमें से दो युवकों को तो ग्रामीणों ने कट्टा के साथ पकड़ लिया। जबकि छह अन्य भागने में सफल रहे। पकड़े गये बदमाशों में एक भगवान बाजार थाना के रामनगर छावनी निवासी भुवनेश्वर प्रसाद तथा दूसरा मढ़ौरा थाना के मोथहां पांडेय टोला गांव निवासी रजनीश कुमार बताया जाता है। पकड़े गये बदमाशों को ग्रामीणों ने कट्टा सहित पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी