अमनौर में अगलगी में तीन घर जलकर राख

संसू, अमनौर (सारण) : अमनौर थाना क्षेत्र के गुणा छपरा गांव में रविवार की रात्रि में अचानक लगी आग से

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 09:17 PM (IST)
अमनौर में अगलगी में तीन घर जलकर राख

संसू, अमनौर (सारण) : अमनौर थाना क्षेत्र के गुणा छपरा गांव में रविवार की रात्रि में अचानक लगी आग से तीन पलानीनुमा घर जलकर राख हो गया। जिसमें हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। बेटी की शादी के लिए घर में रखा सामान भी अग्नि के भेंट चढ़ गया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासनिक स्तर पर पीड़ितों को सरकारी सहायता मुहैया करायी गयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुणा छपरा निवासी बालेश्वर पंडित, कोलेश्वर पंडित व बैजनाथ पंडित के घर में रात्रि में अचानक आग लग गयी। जबतक घर वाले संभल पाते तबतक आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया और देखते देखते सबकुछ स्वाहा हो गया। अग्नि पीड़ितों ने बताया कि घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा व गहना सबकुछ जलकर नष्ट हो गया। बैजनाथ पंडित की पत्‍‌नी ने बताया कि सोमवार (आज) ही बेटी की शादी के लिए बारात आने वाली थी। लेकिन इसके पहले ही पूरा घर जलकर नष्ट हो गया। बेटी की शादी अब कैसे होगी इसकी चिंता सता रही है। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया लेकिन तबतक सबकुछ जलकर नष्ट हो चुका था। सीओ रामाकांत महतो ने बताया कि अग्नि पीड़ितों के बीच 47 सौ रुपया की सहायता राशि वितरित की गयी है।

chat bot
आपका साथी