सारण के लाल ने गणतंत्र दिवस परेड में दिखाया शौर्य

फोटो 28 सीपीआर 23 -रिपब्लिक डे परेड के उप कमान पदाधिकारी थे बनियापुर निवासी मेजर जेनरल अभयकृष्ण पा

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 07:37 PM (IST)
सारण के लाल ने गणतंत्र दिवस परेड में दिखाया शौर्य

फोटो 28 सीपीआर 23

-रिपब्लिक डे परेड के उप कमान पदाधिकारी थे बनियापुर निवासी मेजर जेनरल अभयकृष्ण पाण्डेय

-झूम उठे गांव के लोग और परिजन

जासं, छपरा : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, विशिष्ट अतिथि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस परेड का लीड करते हुए सारण के सपूत ने जब तिरंगे को सलामी दी तो पूरे गांव के साथ परिजनों का भी सिर फर्क से ऊंचा हो उठा। पैतृक गांव बनियापुर थाना क्षेत्र के बड़की धबड़ी गांव निवासी सेना के जाबांज अधिकारी मेजर जेनरल अभयकृष्ण पाण्डेय को परेड को लीड करते टीवी पर देख लोग झूम उठे। उन्हें रिपब्लिक डे परेड के उप कमान पदाधिकारी की कमान सौंपी गयी थी। जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। उनके भतीजा अजीत पाण्डेय ने बताया कि यह अत्यंत ही गर्व का क्षण था। मेजर जेनरल अभयकृष्ण पाण्डेय फिलवक्त आर्मी के चीफ आफ स्टाफ दिल्ली एरिया के रूप में पदस्थापित हैं। उन्हें सेना में विशेष उपब्धियों के लिए विशिष्ट सेवा मेडल, सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने पटना के सेंट जेवीयर्स से अपनी पढ़ाई के बाद 34 साल पहले नेशनल डिफेंस एकेडमी ज्वाइन किया था और राजपूताना राइफल्स में पदस्थापित हुए थे। संयुक्त राष्ट्रसंघ के मिलिट्री आ‌र्ब्जवर के रूप में उनकी तैनाती मोजाम्बिक में हुई थी। चाईना बोर्डर पर भी वे काफी दिनों तक पदस्थापित रहे। देश की सेवा में इनके परिवार के कई लोग लगे हुए हैं। इनके बड़े भाई रिटार्यड एयर मार्शल विजय पाण्डेय 1971 की जंग में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी। वहीं भांजा निशांत भी सेना में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है। भाई मिथिलेश पाण्डेय और अश्रि्वनी पाण्डेय समेत गांव के कई लोग परेड को लीड करते मेजर जेनरल अभयकृष्ण को देखकर भावविभोर हो उठे और उनका सिर फक्र से ऊंचा हो उठा। गांव वाले बताते हैं कि वे बराबर अपने गांव आते-जाते रहते हैं।

chat bot
आपका साथी