गंदगी फैलाने वालों पर लगेगा आर्थिक दंड

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 01:10 AM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 01:10 AM (IST)
गंदगी फैलाने वालों पर लगेगा आर्थिक दंड

जासं, छपरा : स्वच्छता जागरुकता अभियान के तहत रविवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने विभिन्न प्रखंडो के लिए स्वच्छता जागरूकता वाहन को रवाना किया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी श्यामकिशोर ने बताया कि शहर में भी घूम-घूमकर शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की गयी है। उन्होने कहा कि जिस दुकानदार या घर के सामने कूड़े का अम्बार लगा होगा तो वहां के दुकानदार व घर के लोगों की नैतिक जिम्मेवारी है कि वे नगरपालिका को सूचित कर गंदगी को हटवायें। उन्होंने कहा कि अगर यह बात सामने आती है कि जानबूझकर दुकानदार या घर के लोगों द्वारा गंदगी फैलायी जा रही है तो उनके विरुद्ध स्वच्छता अधिनियम के तहत आर्थिक दंड लगाया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने नगर परिषद को निर्देश भी दिया है। उन्होंने बतायाकि सभी प्रखंडों में स्वच्छता अभियान को लेकर गाड़ियां घूमेगी। दो अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा। पंचायत स्तर तक क्षेत्र को स्वच्छ बनाने की अपील की जा रही है। शहर भ्रमण के दौरान उनके अलावे जिला समन्वयक अब्दुल मजिद,अपर समाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

बनियापुर प्रखंड कार्यालय पर हंगामा

संसू,बनियापुर (सारण) : बनियापुर प्रखंड कार्यालय पर रविवार की शाम में पैक्स अध्यक्ष व कुछ सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। पैक्स अध्यक्षों का कहना था कि प्रखंड कार्यालय में गोपनीय तरीके से सदस्यों का नाम जोड़ा जा रहा है। इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गयी है। चुपके से यह काम किया जा रहा है। कल से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है और अभी तक नाम जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी बात को लेकर पैक्स अध्यक्षों ने हंगामा किया। हंगामा करने वालो में पैक्स अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, सुनिल राय, विरेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी