पालिसी होल्डर व एलआइसी एजेंटों ने किया हंगामा

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 01:05 AM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 01:05 AM (IST)
पालिसी होल्डर व एलआइसी एजेंटों ने किया हंगामा

संसू, एकमा (सारण) : नगर पंचायत के वार्ड-चार स्थित भारतीय जीवन बीमा के एकमा शाखा कार्यालय पर बुधवार को पालिसी होल्डर व एलआइसी एजेंटों ने हंगामा किया। पालिसी होल्डर व एजेंटों ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा सेटलाइट कार्यालय में प्रति दिन प्रीमियम जमा करने के लिए आते हैं, लेकिन कार्यालय का लिंक बाधित होने व जेनरेटर खराब होने की बात कह कर्मी सभी को वापस लौटा देते हैं। ब्रांच मैनेजर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हमारे ब्रांच में मात्र दो ही पदाधिकारी काम करते हैं। कार्यालय के कंप्यूटर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। वहीं जेनरेटर लोड नहीं ले रहा है। जेनरेटर का मेकेनिक वैशाली जिले का रहने वाला है उसके आने पर ठीक हो पायेगा। शाखा प्रबंधक ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। बताया जाता है कि एलआइसी कार्यालय में किर्लोस्कर का साउंडलेस जेनरेटर चार साल से रखा हुआ है, लेकिन निजी ठेकेदार द्वारा छोटे जेनरेटर से काम लिया जाता है। कार्यालय के एलआइसी एजेंट अशोक सिंह, जयप्रकाश सिंह, कन्हैया यादव, गणेश प्रसाद, विनय प्रसाद, संजय सिंह आदि ने बताया कि एकमा सेटेलाइट ब्रांच की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

chat bot
आपका साथी