भेल्दी में दवा दुकानदार से 37 हजार की लूट

By Edited By: Publish:Thu, 10 Jul 2014 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jul 2014 09:20 PM (IST)
भेल्दी में दवा दुकानदार से 37 हजार की लूट

संसू, गड़खा (सारण) : भेल्दी थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी दवा दुकानदार से दो युवकों ने मारपीट कर 37 हजार रुपये लूट लिये। घटना गुरुवार की बतायी जाती है। इस संबंध में दुकानदार रंधीर कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। घायल दुकानदार का इलाज पीएचसी में कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह में रंधीर कुमार कोरंगी बाजार स्थित अपनी दवा दुकान को खोलने जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही सुजीत कुमार एवं सुमित कुमार ने दो अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उसके पास रखे 37 हजार रुपये लूट लिये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मारपीटकर 50 हजार लूट की प्राथमिकी

संसू, गड़खा (सारण): मारपीट कर एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ी महम्मद गांव निवासी अवधेश राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज प्राथमिकी में श्री राय ने बताया है कि बुधवार की शाम वह अंजनी गांव स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र से पचास हजार रुपये की निकासी कर अपने भतीजा के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान महम्मद गांव के पास आरोपियों ने पैसे लूट लिये। चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी