जनता दरबार में दर्जनों मामलों पर एसपी ने की सुनवाई

By Edited By: Publish:Fri, 04 Oct 2013 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2013 10:19 PM (IST)
जनता दरबार में दर्जनों मामलों पर एसपी ने की सुनवाई

फोटो 3 सीपीआर 3

कासं, छपरा : सारण के पुलिस कप्तान वरुण कुमार सिन्हा ने जनता दरबार में दर्जनों मामलों पर सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कई मामलो को संबंधित थाने में कार्रवाई के लिए प्रेषित किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनता दरबार में अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा निवासी राजेन्द्र राम अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे। उन्होने एसपी को दिये आवेदन में कहा कि 31 मई 2013 को उनके बड़े भाई राजेश्वर राय की हत्या बदमाशों ने पीट-पीटकर कर दी। इस मामले में अवतारनगर थाना में कांड संख्या 65/13 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। घटना के चार माह बीत गये परन्तु आज तक अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस संबंध में इसके पहले भी कई बार गुहार लगायी गयी है। आरोपियों द्वारा लगातार केस उठा लेने की धमकी दी जा रही है। जिसके कारण घर के लोग काफी डरे सहमें हुए हैं। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने शीघ्र ही थानाध्यक्ष को आरोपियो को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके अलावे अन्य कई मामले पुलिस कप्तान के सामने आये जिसपर उन्होने कार्रवाई की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी