मारपीट में युवक की मौत, सड़क जाम

कल्याणपुर थाना क्षेत्र की लदौरा पंचायत स्थित रामपुरा वार्ड 10 में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की मौत इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में रविवार की शाम हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 01:19 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 01:19 AM (IST)
मारपीट में युवक की मौत, सड़क जाम
मारपीट में युवक की मौत, सड़क जाम

समस्तीपुर । कल्याणपुर थाना क्षेत्र की लदौरा पंचायत स्थित रामपुरा वार्ड 10 में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की मौत इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में रविवार की शाम हो गई। इस घटना को लेकर सोमवार की सुबह से ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने सुबह साढे़ सात बजे मृतक के शव को सड़क पर रखकर आरोपितों की गिरफ्तारी व मृतक के परिजन को 15 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। इससे यातायात घंटों बाधित रहा। थाना से पहुंचे एसआइ टूनानंद सिंह आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, परंतु गांव के लोग वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीण रामसखी देवी, मृतक का भाई शंभू पासवान, संजय पासवान, जितेंद्र कुमार, सुंदर पासवान, धनवंती देवी, श्याम पासवान, सुंदर पासवान आदि का कहना था कि स्व. तिलक पासवान के 35 वर्षीय पुत्र सुबोध पासवान 7 दिसंबर को अपने घर के बगल में पानी पटवन कर रहा था। इसी दौरान बगलगीर गोपाल पासवान का पुत्र दिनेश पासवान, महेश पासवान, मिथिलेश पासवान, उपेंद्र पासवान, लालबाबू पासवान आदि ने मिलकर घातक हथियार से प्रहार कर उसके साथ मारपीट की। उसका सिर फट गया। आनन-फानन में सुबोध को पीएससी कल्याणपुर में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। वहां से डीएमसीएच ले जाया गया। लेकिन, वहां से भी चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराना शुरू किया। इसी क्रम में उसकी मौत रविवार की शाम हो गई। आक्रोशित लोग कल्याणपुर- पूसा मार्ग को बांस बल्ला लगाकर आक्रोश का इजहार कर रहे थे। 6 घंटे तक यातायात बाधित रहने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अशोक मंडल एवं डीएसपी प्रीतिश कुमार ने आक्रोशित लोगों को आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। इसेक बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजी। इधर एसआइ परशुराम झा ने बताया कि 7 दिसंबर को ही थाने में सुबोध की पत्नी दीपमाला देवी के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी संख्या 340/19 दर्ज करते हुए कई लोगों को आरोपित किया गया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इधर, पंचायत सचिव ने बताया कि मृतक की पत्नी को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये तथा मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20,000 रुपये का चेक प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार के द्वारा दिया गया है। दूसरी ओर थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी