महिलाओं ने संभाली ट्रेन की कमान

समस्तीपुर और जयनगर जंक्शन से परिचालित होने वाली दो अलग-अलग ट्रेनों पर गुरुवार को नारी शक्ति का राज रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Mar 2018 11:30 PM (IST) Updated:Fri, 09 Mar 2018 01:59 AM (IST)
महिलाओं ने संभाली ट्रेन की कमान
महिलाओं ने संभाली ट्रेन की कमान

समस्तीपुर। समस्तीपुर और जयनगर जंक्शन से परिचालित होने वाली दो अलग-अलग ट्रेनों पर गुरुवार को नारी शक्ति का राज रहा। सुरक्षा से लेकर परिचालन तक सबकुछ की जिम्मेदारी उनके कंधों पर रही। ट्रेन चलाने से लेकर ट्रेन रोकने तक और टिकट काटने से लेकर चेक करने तक की जवाबदेही महिला कर्मियों के हाथों में रही। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे ने यह अनोखी पहल की। दरभंगा जंक्शन के टिकट बु¨कग काउंटर महिलाओं के हवाले रहा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विरेन्द्र कुमार ने बताया कि महिला दिवस पर यह व्यवस्था की गई। रेलवे की यह पहल महिलाओं के प्रति सम्मान का प्रतीक है।

सियालदह से जयनगर जाने वाली ट्रेन संख्या 13185 गंगासागर एक्सप्रेस में महिला टिकट जांच कर्मियों ने आरक्षित श्रेणियों में मै¨नग का कार्य किया। कर्मचारियों ने इस ट्रेन में दरभंगा से जयनगर के बीच एवं वापसी में जयनगर से सियालदह जाने वाली ट्रेन संख्या 13186 गंगासागर एक्सप्रेस में जयनगर से दरभंगा के बीच टिकट चे¨कग कार्य किया। जबकि, डाउन गंगासागर एक्सप्रेस में तीनों महिला कर्मियों को समस्तीपुर जंक्शन तक टिकट चे¨कग कार्य करना था। टिकट चे¨कग कार्य में प्रतिनियुक्त किए गए महिला कर्मचारियों में पूनम वर्मा, कृष्णाधर, सरिता कुमारी शामिल रही। इस दौरान उपरोक्त ट्रेनों म ं महिला आरपीएफ कांस्टेबल पूजा द्विवेदी, मंजिता ने एस्कॉर्ट कार्य की। इसके अलावा अन्य पुरुष जवान व टीटीई भी सामान्य दिनों के तरह ड्यूटी कर रहे थे।

महिला लोको पायलट ने चलाई डीएमयू

समस्तीपुर से जयनगर जाने वाली ट्रेन संख्या 75209 डीएमयू सवारी गाड़ी का परिचालन महिला लोको पायलट द्वारा किया गया। डीएमयू को महिला लोको पायलट व असिसटेंट लोको पायलट ने समस्तीपुर से जयनगर तक परिचालित किया। वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर मंडल के दरभंगा जंक्शन के यूटीएस कार्यालय में महिला कर्मचारियों द्वारा ही टिकट बिक्री का कार्य सुचारु रूप से किया गया। महिला बोगी से पांच को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने समस्तीपुर जंक्शन होकर गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के महिला बोगी में तलाशी अभियान चलाया गया। नेतृत्व आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक बीपी मंडल ने किया। मुजफ्फरपुर से सियालदह जाने वाली ट्रेन संख्या 53132 पैसेंजर ट्रेन में आरपीएफ ने विशेष सुविधा को लेकर जांच की। इस क्रम में महिला बोगी में अनाधिकृत रूप से यात्रा करते हुए पांच यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के क्रम में पाया कि अवैध रुप से यात्रा कर रहे पुरुष यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकलने को कहा लेकिन यात्री द्वारा बाहर जाने से इंकार कर दिया गया। इसमें उजियारपुर निवासी मनोज कुमार गिरी, गुड्डू कुमार, अभिषेक कुमार, रंजन कुमार चौधरी, शिव शंकर कुमार शामिल रहे। सभी के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 162 रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं दूसरी ओर से नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली ट्रेन संख्या 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में भी महिला और विकलांग बोगी में जांच की गई। इस क्रम में विकलांग बोगी से दो अवैध यात्री को गिरफ्तार किया गया। टीम में एएसआई विनोद कुमार ¨सह, कांस्टेबल राजीव कुमार यादव, रौशन कुमार मिश्रा आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी