मधुबनी से निकले थे घूमने, पहुंच गए समस्तीपुर

समस्तीपुर। स्थानीय जंक्शन पर शनिवार की देर रात्रि भटके तीन मासूम ब'चों को आरपीएफ ने परिजनों के हवाले किया। तीनों मासूम घर से घूमने के लिए निकले थे।

By Edited By: Publish:Mon, 12 Dec 2016 03:12 AM (IST) Updated:Mon, 12 Dec 2016 03:12 AM (IST)
मधुबनी से निकले थे घूमने, पहुंच गए समस्तीपुर

समस्तीपुर। स्थानीय जंक्शन पर शनिवार की देर रात्रि भटके तीन मासूम बच्चों को आरपीएफ ने परिजनों के हवाले किया। तीनों मासूम घर से घूमने के लिए निकले थे। मधुबनी स्टेशन पर जयनगर से राजेंद्रनगर टर्मिनल जाने वाली ट्रेन संख्या 13225 इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हो गए। इसके बाद तीनों समस्तीपुर स्टेशन पहुंच गए। तीनों परेशान होकर स्टेशन पर रोने लगे। जिसे देख यात्रियों ने उन बच्चों को आरपीएफ के हवाले कर दिया। जब उनसे पूछताछ की तो सारी बात समझ में आई। तीनों ठंड से ठिठुर रहे थे। आरपीएफ ने इंसानियत दिखाते हुए बच्चों को कंबल दिया। तो सभी को राहत मिली। इसके बाद तीनों से नाम, पता व मोबाइल नंबर लिया गया। भटके बच्चों में मधुबनी जिला के महाराजगंज निवासी अनिल नायक के पुत्र अंकित कुमार, भानु साह के पुत्र गोलू कुमार एवं गनौर गामी का पुत्र गौतम कुमार शामिल है। आरपीएफ ने बच्चों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी। शनिवार की देर रात्रि सभी परिजन स्टेशन पर पहुंचे। आरपीएफ पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने सिपुर्दगीनामा तैयार कर तीनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी