वर्दी का दिखा रौब, युवक को बोतल से मारा

रोसड़ा के सीमावर्ती बेगूसराय जिले की छौड़ाही पुलिस की मार से जख्मी युवक को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा लाया। युवक के कान में गहरा जख्म होने के कारण मौके पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 01:47 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 01:47 AM (IST)
वर्दी का दिखा रौब, युवक को बोतल से मारा
वर्दी का दिखा रौब, युवक को बोतल से मारा

समस्तीपुर । रोसड़ा के सीमावर्ती बेगूसराय जिले की छौड़ाही पुलिस की मार से जख्मी युवक को परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा लाया। युवक के कान में गहरा जख्म होने के कारण मौके पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। जख्मी युवक आमीर सोहैल बेगूसराय जिले के छौराही ओपी अंतर्गत अमारी निवासी मो. वासिल का पुत्र बताया जाता है। अस्पताल में इलाज के दौरान पूछे जाने पर जख्मी ने पुलिस पर बेवजह शीशे की बोतल से प्रहार करने का आरोप लगाया। घटना के संबंध में बताते हुए कहा कि मंगलवार की शाम गांव की ही एक दुकान पर चाय पी रहा था। इसी बीच पुलिस गाड़ी को आते देख बगल में खड़े कुछ युवक भाग खड़े हुए। जीप से उतरे पदाधिकारी द्वारा शराब पीने का आरोप लगाया गया। युवक द्वारा चाय पीने की बात बताते हुए विरोध करने पर एक पुलिसकर्मी ने शीशे की बोतल से प्रहार कर दिया। इससे एक कान के अंदर का भाग बुरी तरह जख्मी हो गया। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष ने संदेह के आधार पर पूछताछ करने और कांच का बोतल टूटने के कारण जख्मी होने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी