10 किलो गांजा के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन परिसर से शुक्रवार की शाम जीआरपी ने 10 किलो 300 ग्राम गांजा और 19 सौ रुपये नकदी के साथ एक महिला समेत दो तस्कर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 05:17 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 05:17 PM (IST)
10 किलो गांजा के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार
10 किलो गांजा के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

समस्तीपुर । समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन परिसर से शुक्रवार की शाम जीआरपी ने 10 किलो 300 ग्राम गांजा और 19 सौ रुपये नकदी के साथ एक महिला समेत दो तस्कर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के भटवन पंचायत के रही टोल निवासी साधु मुखिया (65) एवं मंजू देवी (25) के रूप में किया गया है। बताया गया है कि दोनों तस्कर अलग अलग दो बैग में 10 किलो 300 ग्राम गांजा रखकर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से पंजाब जाने के लिए हसनपुर रेलवे स्टेशन परिसर एक पेड़ के निकट बैग रखकर गाड़ी आने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम को इसकी भनक लग गई। थानाध्यक्ष श्री राम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दो बैग के साथ दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी द्वारा जब साधु मुखिया के बैग की तलाशी ली गई तो उससे 7 किलो 170 ग्राम गांजा और जेब से 19 सौ रुपये नकद बरामद किया गया। जबकि मंजू की बैग की तलाशी ली गई तो 3 किलो 130 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ के दौरान दोनों तस्कर ने बताया कि वे दोनों जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से गांजे की खेप को पंजाब ले जा रहा था। जीआरपी द्वारा बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया दिया गया है।

chat bot
आपका साथी