बीडीओ की अगुवाई में निकली रैली

मद्य निषेध अभियान के तहत आगामी 21 जनवरी को आहुत मानव श्रृंखला की सफलता को ले कई कार्यक्रम आयोजित की गई।

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 11:43 PM (IST)
बीडीओ की अगुवाई में निकली रैली
बीडीओ की अगुवाई में निकली रैली

समस्तीपुर। मद्य निषेध अभियान के तहत आगामी 21 जनवरी को आहुत मानव श्रृंखला की सफलता को ले कई कार्यक्रम आयोजित की गई। मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवांगी कुमारी की अगुवाई में निकली मोटरसाईकिल रैली को अनुमंडलाधिकारी कुन्दन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगे-आगे स्कूटी पर सवार बीडीओ और उनके पीछे सैकड़ों कतारबद्ध बाईक सवार की रैली को देख क्षेत्रवासियों में उत्सुकता बना रहा। दूसरी ओर स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ शैलजा सिन्हा की अगुवाई में महिला पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया। तथा सभी ने एक स्वर से श्रृंखला में शामिल होने का निर्णय लिया। इधर जीविका के बैनर तले प्रखंड के टेकुनामठ, भिरहा पूरब आदि गांवों में मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रकाश एवं चांद जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा रैली के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें दो सौ जीवका सदस्यो ने भाग लिया। नीलमणि उच्च विद्यालय से निकली उक्त रैली पुस्तकालय चौक होते हुए सम्पूर्ण गांव का भ्रमण किया। जिसमें अशोक रंजन, रजनीश कुमार, राजकुमार पंडित, अनिल कुमार, मंजू देवी, रूमिला देवी आदि शामिल थे। इधर सन साईन स्कूल तथा सरस्वती विद्या निकेतन परिसर में भी स्कूली बच्चों ने आकर्षक श्रृंखला का निर्माण किया। जिसमें विद्यालय के षिक्षकों के साथ-साथ सैकड़ों छात्र शामिल थे।

chat bot
आपका साथी