सात दिनों तक ठेला चलाकर दिल्ली से तय किया लंबा सफर

कोरोना वायरस का भय और अपनों की चिता में लोग सैकड़ों किमी की दूरी ठेला और रिक्शा से तय करने लगे हैं। दिल्ली से ठेला चलाकर पांच मजदूर शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे। ये सभी बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर योगीडीह के रहने वाले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 12:21 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 12:21 AM (IST)
सात दिनों तक ठेला चलाकर दिल्ली से तय किया लंबा सफर
सात दिनों तक ठेला चलाकर दिल्ली से तय किया लंबा सफर

समस्तीपुर । कोरोना वायरस का भय और अपनों की चिता में लोग सैकड़ों किमी की दूरी ठेला और रिक्शा से तय करने लगे हैं। दिल्ली से ठेला चलाकर पांच मजदूर शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे। ये सभी बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर योगीडीह के रहने वाले हैं। रिक्शा चलाकर अपने परिवार के साथ बेगूसराय जा रहे मजदूरों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि वे सभी दिल्ली में रेहड़ी का काम करते हैं। लॉकडाउन के बाद परिवहन व्यवस्था पूरी तरह बंद हो गई। ऐसे में कुछ पैदल ही निकल पड़े, तो कुछ अपने रिक्शा पर सवार होकर निकले। अपने घर जा रहे राकेश पासवान ने बताया कि दिल्ली से चला था। उस समय सफर लंबा लग रहा था लेकिन हिम्मत नहीं हारा और निकला पड़ा। प्रत्येक दिन 150 से 200 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया। शुक्रवार को सात दिन में समस्तीपुर पहुंचा। इस बीच यूपी और दिल्ली बॉर्डर के निकट कई बार जांच कराई गई। सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासन द्वारा खाना-पानी मुहैया कराया गया। लेकिन, बिहार में कुछ भी नहीं मिला। काफी मशक्कत के बाद समस्तीपुर पहुंचे। जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली से पहुंचे सभी मजदूरों की सदर अस्पताल में जांच कराई गई है।

chat bot
आपका साथी