अब दरभंगा से दिल्ली की दूरी 160 किलोमीटर हो जाएगी कम, जानिए कैसे

रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के साथ ही दरभंगा से दिल्ली की दूरी करीब 160 किमी कम हो जाएगी।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 28 Jul 2018 04:21 PM (IST)
अब दरभंगा से दिल्ली की दूरी 160 किलोमीटर हो जाएगी कम, जानिए कैसे
अब दरभंगा से दिल्ली की दूरी 160 किलोमीटर हो जाएगी कम, जानिए कैसे

समस्तीपुर [जेएनएन]। रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर शीघ्र ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। आमान परिवर्तन कार्य पूरा कर लिया गया है। इस खंड पर 105 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेनें चलाई जाएंगी। जल्द ही परिचालन के लिए ओदश जारी होगा। इस खंड पर परिचालन को लेकर हाल में सीआरएस ने स्पीड ट्रायल किया था। परिचालन शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।

समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा समेत कई स्टेशनों से एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। ट्रेन परिचालन को हरी झंडी मिलने के बाद दिल्ली जाने में अधिक वक्त लगने से परेशान लोगों को राहत मिलेगी। दरभंगा से दिल्ली की दूरी करीब 160 किमी कम हो जाएगी।

अप्रैल 2014 में लिया गया था मेगा ब्लॉक

इस खंड पर एक अप्रैल 2014 को मेगा ब्लॉक लिया गया था। 2015 में लाइन तैयार कर परिचालन शुरू करने की योजना थी। लेकिन, जुलाई 2018 में कार्य पूरा किया गया है।  

पांच साल के प्रोजेक्ट में लगे 20 साल

 रेल बजट में तत्कालीन रेल मंत्री मधु दंडवते ने इस परियोजना की घोषणा की थी। जयनगर से नरकटियागंज, भिखनाठोरी तक आमान परिवर्तन का काम किया जाना था। वाया दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल के रास्ते इसे पांच साल में पूरा करना था। लेकिन, 2018 में काम पूरा किया गया।  

मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर रविन्द्र कुमार जैन ने बताया कि सीआरएस ने स्पीड ट्रायल के तहत -रक्सौल- नरकटियागंज रेलखंड की जांच पूरा कर ली है। सीआरएस रिपोर्ट आने के बाद इस खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी