86 हॉल्ट स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगा यूटीएस से टिकट

समस्तीपुर । समस्तीपुर रेल मंडल के 86 हॉल्ट स्टेशनों पर अब ¨प्रटेड कार्ड टिकट (पीसीटी)

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 11:35 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 11:35 PM (IST)
86 हॉल्ट स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगा यूटीएस से टिकट
86 हॉल्ट स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगा यूटीएस से टिकट

समस्तीपुर । समस्तीपुर रेल मंडल के 86 हॉल्ट स्टेशनों पर अब ¨प्रटेड कार्ड टिकट (पीसीटी) की बिक्री बंद होने जा रही है। इनकी जगह यूटीएस (अनारक्षित टिकट सिस्टम) से रेल यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में हाल्ट स्टेशनों पर प्रारंभ किया जा रहा है। समस्तीपुर रेल मंडल में नई व्यवस्था को लागू करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार 27 अगस्त से शुरू इस प्रोजेक्ट को 30 नवंबर तक पूरा कर लिया जाना है। इस पायलट प्रोजेक्ट के अनुसार हर हॉल्ट पर कम से कम दो यूटीएस काउंटर बनाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। जोनल रेलवे के फीडबैक के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने हॉल्ट का डाटा तैयार कर लिया है। ताकि यूटीएस में इसे फीड किया जा सके। इसके तहत समस्तीपुर मंडल के 68 हॉल्ट स्टेशन व 18 फ्लैग स्टेशन को शामिल किया गया है। वैसे हॉल्ट स्टेशनों के लिए टिकट मिलेगा, जो रुट सिस्टम में दर्ज होंगे। टिकट पहले से ही ¨प्रट कर हॉल्ट एजेंट के पास रखा रहेगा। हॉल्ट एजेंट टिकट पर तारीख व समय का स्टांप लगाकर जारी करेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिरेन्द्र कुमार ने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल के 86 हॉल्ट स्टेशनों पर यूटीएस टिकट की बिक्री की जाएगी। इसको लेकर रेलवे की ओर से प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जल्द ही यात्रियों को नई सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी