दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को इवीएम का मिला प्रशिक्षण

रोसड़ा में लोकसभा उपचुनाव को ले प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को इवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:41 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:14 AM (IST)
दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को इवीएम का मिला प्रशिक्षण
दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को इवीएम का मिला प्रशिक्षण

समस्तीपुर । रोसड़ा में लोकसभा उपचुनाव को ले प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को इवीएम एवं वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ महताब अंसारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मास्टर ट्रेनर अरूण कुमार भगत, कौशल किशोर क्रांति और प्रेमचंद्र प्रसाद ने सभी प्रशिक्षुओं को आवश्यक जानकारी दी। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पदाधिकारियों को मतदान के दौरान उपयोग में आने वाली इवीएम व वीवीपैट के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। जिसमें मुख्य रूप से वीवीपैट मशीन के संबंध में बताते हुए कहा कि मतदान के पश्चात संबंधित मतदाता 7 सेकंड तक अपने द्वारा दिए गए मतदान से संबंधित फोटो देख सकते है। मौके पर जय कुमार राम, जय प्रकाश सिंह, नवीन कुमार, अरूण कुमार मिलन, आलोक कुमार, कौशिक शर्मा, अनिल कुमार महतो, सुनील कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर पंचायत समिति भवन में इवीएम एवं वीवीपैट के प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी बूथों पर प्रतिनियुक्त होने वाले सहायक बीएलओ व मुस्लिम मतदाताओं (पर्दानशी) की पहचान के लिए प्रतिनियुक्त 30 बूथों के महिलाकर्मियों को भी उनके कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

chat bot
आपका साथी