काली मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़

जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र स्थित काली मंदिरों में पूजा-अर्चना को ले श्रद्धालुओं की भीड लगी रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 07:44 PM (IST)
काली मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़
काली मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़

समस्तीपुर । जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र स्थित काली मंदिरों में पूजा-अर्चना को ले श्रद्धालुओं की भीड लगी रही। दो दिन पूर्व पट खुलने के बाद से गुरुवार की संध्या तक विभिन्न मंदिरों एवं पंडालों में माता दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु भक्तों की कतार लगी थी। शहर के बड़ी काली स्थान एवं छोटी काली स्थान के साथ-साथ छत्रपति नगर, गांधी चौक, डगवर टोली के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भिरहा, हरिपुर समेत विभिन्न स्थानों पर माता काली की पूजा-अर्चना श्रद्धा भक्ति के बीच धूमधाम से की गई। विभिन्न स्थानों पर बली प्रदान एवं खोंइछा भरने के साथ-साथ जागरण गु्रप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। भिरहा स्थित काली मंदिर परिसर में जारी तीन दिवसीय मेला क्षेत्रवासियों के आकर्षण का केन्द्र बना है। माता दर्शन के साथ-साथ मेला में भी बच्चों और महिलाओं की काफी भीड़ लगी थी। पूजा समिति के सदस्य लगातार शांति व्यवस्था कायम रखने को सक्रिय देखे गए।

chat bot
आपका साथी