अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 29 हजार रुपये व लैपटाप लूटा

शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के गोरगामा निवासी व्यवसायी गोविन्द कुमार को पिस्तौल के बट से घायल कर अज्ञात अपराधियों ने 29 हजार रूपये नगद, लैपटॉप, दो एटीएम कार्ड तथा आवश्यक कागजात सहित बैग लेकर फरार हो गये।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:45 PM (IST)
अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 29 हजार रुपये व लैपटाप लूटा
अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर 29 हजार रुपये व लैपटाप लूटा

समस्तीपुर । शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के गोरगामा निवासी व्यवसायी गोविन्द कुमार को पिस्तौल के बट से घायल कर अज्ञात अपराधियों ने 29 हजार रूपये नगद, लैपटॉप, दो एटीएम कार्ड तथा आवश्यक कागजात सहित बैग लेकर फरार हो गये। इस संबंध में गोविन्द ने पटोरी थाने में लिखित सूचना दी है। दी गई सूचना में कहा गया है कि वे प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित अपनी फोटो स्टेट दुकान से घर लौट रहे थे। उनके साथ शिउरा के बब्लू कुमार भी उसी बाइक पर सवार थे। जब गोविन्द शिउरा मस्जिद के पास बब्लू को उतारकर लौटने लगा तो शिउरा हाट से आगे दो बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने बाइक रोक लिया और पिस्तौल सटाकर गोली मारने की धमकी दी। दूसरे अपराधी ने उसकी पिटाई की और माथे पर पिस्तौल सटाकर सारा सामान छीन लिया। अपराधी उजले रंग की अपाचे गाड़ी पर सवार थे जिसपर कोई नंबर प्लेट नहीं लगा था। बाद में घायलावस्था में स्थानीय लोगों के सहयोग से अपने घर पहुंचा। थाना में आवेदन देकर सामान की बरामदगी और अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी