उपचुनाव की तैयारी में प्रशासन ने झोंकी ताकत

लोकसभा उपचुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने को लेकर हरसंभव तैयारी कर रही है। मतदान कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 12:12 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 12:12 AM (IST)
उपचुनाव की तैयारी में प्रशासन ने झोंकी ताकत
उपचुनाव की तैयारी में प्रशासन ने झोंकी ताकत

समस्तीपुर । लोकसभा उपचुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान कराने को लेकर हरसंभव तैयारी कर रही है। मतदान कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया है। वहीं, मतदान केंद्रवार थैला भी तैयार किया जा रहा है जो मतदान कर्मियों को चुनाव कराने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। बुधवार को चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों की जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम ने सभी कोषांगों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। डीएम ने कहा कि मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्ति होनेवाले सभी कर्मियों को भी प्रथम नियुक्ति पत्र का तामिला करा दें। डीएम ने रूट चार्ट अविलंब बनाने का निर्देश दिया। सामग्री कोषांग की समीक्षा के दौरान नोडल पदाधिकारी को विधानसभा एवं मतदान केंद्रवार थैला तैयार करने का निर्देश दिया। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि अधियाचित वाहनों का अधिग्रहण एवं लॉग बुक खोली जा रही है। डीएम ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के धारा 3(3) के तहत निरूद्धादेश प्राप्त प्रस्ताव की संख्या 17 है। जिले में अभी तक 1179 निबंधित शस्त्र जमा कराए गए हैं। सीआरपीसी के तहत 186 मामले दर्ज हुए तथा 1912 व्यक्तियों का बंधपत्र भरवाया गया है। एसएसटी, उत्पाद एवं पुलिस की तत्परता से 12 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त किए गए हैं। डीएम ने अन्य कोषांगों की समीक्षा करते हुए नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में अपर समहर्ता विनय कुमार राय, उप विकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अरविद कुमार झा, निदेशक डीआरडीए पूनम कुमारी समेत सभी संबंधित विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांगों के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी