पुस्तक खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे शिक्षक

मध्य विद्यालय शिवाजीनगर के सभाकक्ष में प्रखंडाधीन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की गुरु गोष्ठी गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 01:34 AM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:11 AM (IST)
पुस्तक खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे शिक्षक
पुस्तक खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे शिक्षक

समस्तीपुर । मध्य विद्यालय शिवाजीनगर के सभाकक्ष में प्रखंडाधीन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की गुरु गोष्ठी गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई। गुरु गोष्ठी में उपस्थित प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने डीबीटी की अद्यतन स्थिति डाटा एंट्री के बारे में सभी प्रधानाध्यापकों से जानकारी ली। उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कहा विद्यालय में शौचालय एवं परिसर की साफ-सफाई के लिए एक संकुल स्तर पर 5 विद्यालयों पर एक सफाई कर्मी रखा जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया की सभी नामांकित छात्र-छात्राओं की खाता खुलवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा विद्यालय में छात्र-छात्राओं को पोशाक में आने तथा पुस्तक खरीदने के लिए प्रेरित किया जाए। 26 एवं 27 नवंबर को कंपोजिट ग्रांट भवन निर्माण जेई के पास तथा उपयोगिता अकाउंटेंट शिवाजीनगर के पास जमा किया जाएगा। मौके पर पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, पवन कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह, नंदकिशोर यादव, दिनेश प्रसाद सिंह, राजकुमार राय, मदन कुमार, समन्वयक नीलू कुमारी, हीरालाल साह, रामनाथ पंडित, शशीकांत सिंह, उमेश राय, पारसनाथ महाराज, शशि कुमार, प्रधानाध्यापक सत्यनारायण आर्य, विकेश कुमार सिंह, कमल देव पासवान, एकाउंटेंट प्रभात कुमार, डाटा एंट्री दीपक कुमार, महेंद्र प्रसाद मौर्य, रामाशीष साहनी, नंदन राम, राम मिलन सहनी, कुवंर रंजीत, देवानंद कामत, गणेश प्रसाद मंडल, दिलीप ठाकुर, राम शरण मंडल,श्याम लाल राय, शशिचंद्र आचार्य, दिवाकर पासवान, प्रदीप पासवान सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी