सुपौल ने मथुरापुर को आठ विकेट से हराया

वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय से सटे रामपुर रोहुआ मदरसा मैदान में खेले जा रहे स्व. वशिष्ठ नारायण ¨सह ग्रांट क्रिकेट कप टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में सुपौल की टीम ने मथुरापुर की टीम को 8 विकेट से पराजित किया।

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 11:44 PM (IST)
सुपौल ने मथुरापुर को आठ विकेट से हराया
सुपौल ने मथुरापुर को आठ विकेट से हराया

समस्तीपुर। वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय से सटे रामपुर रोहुआ मदरसा मैदान में खेले जा रहे स्व. वशिष्ठ नारायण ¨सह ग्रांट क्रिकेट कप टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में सुपौल की टीम ने मथुरापुर की टीम को 8 विकेट से पराजित किया। आमिर इलेवन सुपौल की टीम ने संतोष इलेवन क्रिकेट क्लब चांदचौर मथुरापुर को आठ विकेट से हराया। उद्घाटन राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन व स्थानीय जिला पार्षद सुधा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संतोष इलेवन क्रिकेट क्लब चांदचौर मथुरापुर की टीम निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर राहुल के छह छक्कों की मदद से बनाए गए धुंआधार 42 रनों की बदौलत कुल 131 रन बनाए। जबाव में खेलने उतरी आमिर इलेवन सुपौल की टीम ने ¨प्रस की आतिशी पारी 42 की बदौलत मात्र 8.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रिन्स को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला पार्षद ने अपने हाथों से प्रदान किया। निर्णायक की भूमिका अनीसुर रहमान व एहतेसाम अहमद ने निभाई। वहीं मो ओसामा व ताज बाबू ने कॉमेंटेटर व यासिर हुसैन ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मौके पर खालिद इकवाल वाजदी उर्फ गौहर, युवा एकता कमिटी के संयोजक आफताब आलम, मो ओबैद आलम, इरशाद अहमद, मो मजाज अहमद, नूर आलम आदि व्यवस्था में लगे रहे ।

chat bot
आपका साथी