विद्यापतिधाम स्टेशन पर लगेगी महाकवि की प्रतिमा

कवि कोकिल विद्यापति की समाधिभूमि विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन पर महाकवि विद्यापति की प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही उनकी कृति भी लिखी जाएगी। ताकि आने वाली पीढि़यां उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को समझ सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jan 2020 12:50 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 12:50 AM (IST)
विद्यापतिधाम स्टेशन पर लगेगी महाकवि की प्रतिमा
विद्यापतिधाम स्टेशन पर लगेगी महाकवि की प्रतिमा

समस्तीपुर । कवि कोकिल विद्यापति की समाधिभूमि विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन पर महाकवि विद्यापति की प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही उनकी कृति भी लिखी जाएगी। ताकि, आने वाली पीढि़यां उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को समझ सके। उक्त बातें पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने सोमवार को कहीं। वे सोमवार को विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जीएम ने स्टेशन के निरीक्षण के दौरान स्टेशन

अधीक्षक, स्टेशन मास्टर सहित रेलवे के अधिकारियों से यात्री सुविधाओं व स्टेशन परिसर में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ली। वहीं स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत के मद्देनजर पौधारोपण कर इसे पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक बतलाया। इसके बाद वे विद्यापतिधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। स्थानीय लोगों की ओर से जीएम,डीआरएम अशोक कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग, चादर, माला व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। निरीक्षणोपरांत जीएम श्री त्रिवेदी ने बताया कि विद्यापतिधाम सोनपुर रेल मंडल का अति महत्वपूर्ण व धार्मिक, साहित्यिक, सांस्कृति व आध्यात्मिक रूप से प्रमुख स्थल है। यहां रेलवे द्वारा पूर्व की तुलना में विकास के नए आयाम गढ़े गए हैं। उन्होंने कहा कि सोनपुर रेल मंडल के कटिहार से छपरा रेलखंड का तेजी से विस्तार किया गया है। हाजीपुर- बछवाड़ा रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है। इस रेलखंड के दोहरीकरण होने से इस रूट में अन्य राज्यों से अनाज, तेल, सीमेंट व अन्य सामानों का आयात-निर्यात बढ़ा है। फलस्वरूप रेलवे की आमदनी में भी बढोतरी हुई है।

जीएम ने सुनीं लोगों की समस्याएं

स्थानीय सैकड़ों लोगों ने जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह व पूर्व मुखिया गणेश गिरी कवि के नेतृत्व में जीएम से मिलकर बहुप्रतीक्षित मांगों से अवगत कराया। इनमें जनहित एक्सप्रेस का ठहराव व उसका नामकरण विद्यापति एक्सप्रेस करने, मंदिर के पा‌र्श्व में उद्यान व जलाशय, स्मारक चौक के समीप अंडर समपार बनाने की मांग की। वहीं हरपुर बोचहा हॉल्ट के समीप सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने स्थानीय मुखिया प्रेमशंकर सिंह के नेतृत्व में नौ सूत्री मांगों को रखा। इसमें हाल्ट को परिवर्तित कर स्टेशन बनाने, स्टेशन से लेकर पीएम सड़क तक का निर्माण करने, प्लेटफार्म का ऊंचीकरण सहित मानक के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर जीएम ने सहमति जतायी। इधर, शेरपुर ढेपुरा हाल्ट पर सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने स्मार पत्र सौंपा। मौके पर डीआरएम अशोक कुमार गुप्ता, आइजी रेल रविंद्र वर्मा, सीएम सलिल कुमार झा, डीसीएम अशोक कुमार यादव, कमांडेंट एच.श्री निवास, सहायक कमांडेंट कुमार शुभेंद्र शर्मा, एसडीएम राजीव रंजन, टीआइ त्रिभुवन कुमार, सूर्यकांत चौधरी, एसएम मधुसूदन मंडल, राजीव रंजन, संजीव कुमार, सतीश कुमार सिंह, चतुरानन गिरी, दिलीप गिरी, कैलाश पासवान, रत्न शंकर भारद्वाज, सतीश गिरी, नवल गिरी, बलवंत चौधरी, लालबाबू चौधरी, भूपेंद्र नारायण सिंह, नन्हें गिरी, रंजय सिंह, रामानंद गिरी, शिशु सिंह, शशि सिंह, दीपक गोस्वामी, संजय गिरी सहित रेल मंडल के कई अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी